Pumpkin Farming कद्दू के खेती से लाखों कमायें, दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे खेती के बारे में जिसमे कोई नुकसान ही नही हो सकता केवल मुनाफा ही मुनाफा होगा। जी हां आपको यकीन नही होगा लेकिन यह सही है Pumpkin Farming ऐसी खेती है जिसमे केवल व केवल मुनाफा ही है और लागत भी ना के बराबर लगती है।
Pumpkin Farming में ध्यान किस बात पर दे
दोस्तों आपको बता दे कि Pumpkin Farming में किन किन बातों पर ध्यान देना चाहिए।
1 कद्दू की खेती के लिये ऐसे भूमि का चयन करें जिसमे पानी का बहाव हो मतलब की पानी बारिश में भी पानी खेत मे रुकना नही चाहिए नही तो फसल सड़ सकती है।
2 कद्दू की खेती के लिए जून के आखिरी तथा जुलाई के शुरुआती महीना का समय सबसे बेहतरीन होता है जिसमे इसकी पैदावार बहुत अच्छी है, जब पुराने किसानों से बात करने पर पता चला की ये रोहाणी नक्षत्र में किये गये कद्दू की खेती की पैदावार बहुत अच्छी होती है।
3 कद्दू का बीज अंकुरित होने के बाद ध्यान रखे कि कोई पशु नुकसान ना करें अर्थात अपना चारा ना बना दें इससे बचाने के लिए बांस से खेत का घिराव कर दे जिससे दो फायदे होंगे, पहला फायदा की कोई पशु फसल को हानि नही पहुचायेगा तथा दूसरा ये की फसल जब बड़ी होगी तो इसकी लत अपने खेत कर बाहर नही जाएगी वो बांस के घिराव में ही रुक जाएगी।
कद्दू की खेती से कैसे होगी गाढी कमायी
Pumpkin Farming से कैसे हम मोटा पैसा कमा सकते हैं तो दोस्तों हम आपको बता दें कि कद्दू की खेती से हम इतना पैसा कमा सकते है जितना कि आपने सोचा भी नही होगा, क्योंकि ये ऐसी इकलौती खेती है जिसमे लगात के नाम पर कुछ भी पैसा नही यानी बहुत ही कम लागत और मुनाफा पूरा का पूरा इसीलिए बोलते हैं कि कद्दू की खेती से आप मोटा पैसा कमा सकते हैं।
दोस्तों जैसे कि हमने बताया कि कद्दू की खेती में केवल हमे रोहाणी नक्षत्र का ध्यान रखकर उसी समय इसका बीज लगाया जाता है, बुजुर्गों का मानना है कि कद्दू की बुआई केवल इसी नक्षत्र में होनी चाहिये। थोड़ा सा ध्यान रखे कि पानी खेत मे रुके नही है जरूर ये की नमी बराबर रहनी चाहिए। जब पौधों में फूल एयर उसके नाड फल यानी सब्जी लगने लगे तब उसका हल्का पीला होने का इंतजार करें और फिर इसको बाजार में बेच दें ।
गाढ़ी कमाई कद्दू से इसलिये होती है क्योंकि इसमें एक लगेट तो कम लगती ही है इसके अलावा 90 से 100 दिन में फसल तैयार हो जाती है और इन फसल का वजन काफी होता है, कीड़े भी नही लगते या फिर बहुत कम संभावना होती है। आप कद्दू के बीज बीबी बाजार में बिक जाता है जो मिठाई बनाने के काम आता है यानी कद्दू का उपयोग केवल सब्जी बनाने के अलावा हम मिठाई बनाए में भी करते हैं जिसका कारण है ये फसल कभी बर्बाद नही होती इसका डिमांड हमेशा बना रहता है।
Pumpkin Farming से कितना कमा सकते हैं
Pumpkin Farming से कम से कम एक एकड़ में आप 4 से 5 लाख रुपये तक कमा सकते है दोस्तों हम आपको बताते है पूरा कैलकुलेशन। एक एकड़ की खेती करने में जुताई बुआई और सिचाई तथा देखरेख सब मिलाकर अधिक से अधिक 30 हजार तक का खर्चा आएगा जबकि इसके पैदावार जो होगी कम से कम 400 से 500 किलो तक होती है यानी 40 से 50 टन। अगर हम बाजार में बहुत ही साधारण तरीके से एकदम कम भाव मे 10 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से भी बेचें तो 4 से 5 लाख रुपये काम लेंगे।
तो दोस्तो इस तरह आज हमने सीखा बिना ज्यादा लागत के ऐसी खेती जिसमे केवल मुनाफा ही मुनाफा है बिना किसी नुकसान के इसके साथ ही फसल नुकसान होने का नही फिकर और नाही कीड़े लगाने का तो दोस्तों इसी तरह हम आपसे मिलते फिर अगले लेख में किसी नई जानकारी के साथ।
Ise bhi padhe:-
1. Mushroom Farming: Ek Naye Daur Ki Shuruat Kamaiye Lakho
2. Benefits of Chili Fields: मिर्ची की खेती से कमायें लाखों
3. Aeroponic Farming in India: एरोपोनिक खेती से भारतीय किसानों को मिलेगा नया अवसर!
Pingback: Onion Magical Benefits: प्याज खाने के चमत्कारी फायदे