भिंडी की खेती कब और कैसे करे, तो आइये दोस्तो आपका स्वागत है हमारे लेख में जहां आज हम आपको बताने जा रहे है भिंडी की खेती कब और कैसे करना चाहिए जिससे कि बढ़िया पैदावार के साथ बढ़िया मुनाफा कमा सके।
भिंडी की खेती कब करें
भिंडी के खेती कब करें इसको लेकर हमारे किसान भाइयों में काफी दुविधा रहती है और जिसके चलते हम जल्दीबाजी या बहुत देर से भिंडी की खेती करते हैं और इसके चलते हमे नुकसान का सामना करना पड़ जाता है कुछ परिस्थितियों में तो हमारी फसल बर्बाद हो जाती है मानसून के चलते या तो फिर कीड़े लग जाते हैं। या अगर फसल अच्छी भी हो तो मार्किट में इतनी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होती है जिससे कि भिंडी का भाव बहुत कम होता है और आखिरकार हमे नुकसान सामना करना पड़ता है या फिर बिना मुनाफा के बाजार में बेचना पड़ता है।
दोस्तों तो अगर आप सब्जी में भिंडी की खेती कर रहे हैं तो आपको जानना चाहिए कि इसका सबसे अच्छा समय फरवरी या मार्च सबसे अच्छा महीने मन जाता है जिसमे आप अपने फसल की बुआई करते है तो आपको नुकसान का सामना करना नही पड़ेगा। आपको बाजार में अच्छे भाव यानी कम से कम 40 रुपए से लेकर 50 रुपये का भाव मे आसानी से बिक जाएंगे जो आपको अच्छा मुनाफा बना के दे सकते हैं। फसल में कीड़े हर मानसून का शिकार यानी कोई बीमारी लगने का भी रिस्क बहुत कम मात्रा में होता है अर्थात फरवरी या मार्च के महीने में हमे भिंडी की खेती करना चाहिए।
भिंडी की खेती कैसे करें
भिंडी की खेती कैसे करें तो दोस्तो हम आपको बताने जा रहे है कि भिंडी की खेती कैसे करना चाहिए जिससे कि पैदावार ज्यादा से ज्यादा हो और आपको मुनाफा भी बहुत ज्यादा हो।
दोस्तो मार्किट में बहुत से प्रकार के बीज उपलब्ध है हमे हमेशा उन्नति किस्म के बीजों को ही सेलेक्ट करे जिसमे फसल लंबे समय तक रहता है और पैदावार करता है तथा भिंडी भी काफी समय तक मुलायम रहती है, उच्च किस्म की बीज में advanta, syngenta, seminus, Namdhari या उच्च क़्वालिटी म हाइब्रिड का बीज ले।लजिये।
जैसा की हमने कुछ अच्छे किस्म की बीज मार्किट में उपलब्ध है जिनके हमने नाम मुहैय्या कराये हैं इसके अलावा आप किसान मित्रों या तहसील पर से भी अच्छे क्वालिटी के बीज की सलाह ले सकते हैं। जब आप इसकी बुवाई कर रहे हैं होती है तो मेढ़े से मेढ़े की दूरी 4 फीट तथा पौध से पौध की दूरी 3 फ़ीट की रखनी चाहिए जिससे कि पौधों को भरपूर मात्रा में जगह मिल जाता है उन्हें ग्रोथ करने के लिए भरपूर जगह। एक एकड़ भूमि में कम से कम 2 कीलोग्राम बीज की आवश्यकता पड़ती है।
क्या फरवरी या मार्च में भिंडी की खेती करने पर कीड़े नही लगेंगे
दोस्तों हम आपको बताना चाहेंगे कि अगर आप फरवरी या मार्च के महीने में भिंडी की खेती करते हैं तो आपको बिल्कुल कीड़े नही लगेंगे ऐसे नही होता है लेकिन इतना जरूर है कि बाकी समय के अपेक्षा कम कीड़ो का प्रभाव होता है।
कीड़ों का उपाय कैसे करना चाहिए
दोस्तों सबसे ज्यादा जरूरी है की अगर भिंडी के खेती में किड़ो का आगमन हो गया तो हमे क्या क्या बचाव करना चाहिए तो दोस्तों हम आपको जाने जा रहे हैं कि अगर खेतों के कीड़े लग जाये तो हमे क्या करना चाहिए, भिंडी के खेतों में जो कीड़े लगते है वो कीड़े कई प्रकार के होते हैं कुछ केवल पत्तों को नुकसान पहुचाते हैं तो कुछ केवल पौधों, कुछ अलग प्रकार की कीड़े होते हैं जो भिंडी के फसल के अंदर घुस जाते हैं जिससे फसल नुकसान हो जाती है।
इसलिए हमें कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करते रहना चाहिए
Pingback: Aeroponic Farming in India: एरोपोनिक खेती से भारतीय किसानों को मिलेगा नया अवसर!