You are currently viewing Mushroom Farming: Ek Naye Daur Ki Shuruat Kamaiye Lakho

Mushroom Farming: Ek Naye Daur Ki Shuruat Kamaiye Lakho

Mushroom Farming: Ek Naye Daur Ki Shuruat Kamaiye Lakho जी हां दोस्तो आज हम आपके लिए लेके आ रहे है कि मशरूम की खेती आप लाखो का मुनाफा कैसे काम सकते हैं लेकिन इससे पहले आपको ये जानना बहुत जरूरी है कि मशरूम की खेती कैसे की जाती है और कितनी लागत आती है तथा किन किन बातों की हमे सावधानियां रखनी पड़ती हैं तो दोस्तों आज हम एक एक करके सबकुछ आपको बताएंगे कि आप मशरूम की खेती से लाखो का मुनाफ़ा कैसे काम सकते हैं।

How to start Mushroom Farming

Mushroom Farming: Ek Naye Daur Ki Shuruat Kamaiye Lakho में दोस्तों मशरूम की खेती करने के लिए सबसे पहले हमें एक झोपड़ी तैयार करनी चाहिए देखिये आज के डिजिटल टाइम में बहुत सारी टेक्नोलॉजी आ चुकी है जिससे लोग बड़े पैमाने पर मशरूम की खेती कर रहे हैं लेकिन मैं आपको बता रहा हूँ शुद्ध देशी जुगाड़ जो आ0ने किसान भाई बहुत ही कम लागत में कर सकते हैं तो दोस्तो सबसे पहले तो आप झोपड़ी तैयार करिये घास पूस की कम से कम 20 से 22 फीट चौड़ा और 50 फीट लम्बा और इसे पूरी तरह ढक दीजिये चारो तरफ से पुवाल या घास से जिससे कि झोपड़ी के अंदर पूरा अंधेरा रहे और नमी बरकरार रहे।

फिर कम से कम 20 कुन्तल भूसा और कुछ केमिकल की आवश्यकता पडती है एक झोपड़ी में लेकिन उससे पहले आपको झोपड़ी के अंदर मचान बनाना पड़ेगा जिससे लेयर के मुताबिक आप मचान पर मोती परत भूसा का रख सकें और पानी का छिड़काव करते रखे जिससे भूसा की मोटी परत में नमी फैल जाए और यह मिट्टी और खाद का काम खुद ही करने लगेगा।

How to plantation of Mushroom

Mushroom Farming: Ek Naye Daur Ki Shuruat Kamaiye Lakho में दोस्तों सबसे पहले हम ये चेक करेंगे कि ऊपर में लिखे अनुसार झोपडी में नमी तैयार हो गयी है कि नही अगर नमी तैयार हो जाने के बाद मशरूम के बीज को तैयार किये गए कम्पोज में ढक दें जिससे 10 से 15 दिन के भीतर अंकुरण होने लगता है और उसके बाद लगातार देख भाल करते रहने पर बाबत जल्दी ही सारा मशरूम हार्वेस्टिंग के लिए तैयार हो जाता है।

दोस्तों बहुत सारे जगह पर पूरा गांव का गांव अपने चाहते से खलिहान में ये खेती करता है और लाखों का मुनाफा कमाता है और आप भी ये मुनाफा कमा सकते हैं।

How much price of Mushroom in market

Mushroom Farming: Ek Naye Daur Ki Shuruat Kamaiye Lakho में दोस्तो जैसे कि मैंने बताया ही है कि आप लाखो कमा सकते हैं मशरूम की खेती से तो जी हां दोस्तो इसमे कोई दो राय नही है कि आप मशरूम की खेती करके अच्छा मुनाफा नही कमा सकते बल्कि बहुत ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।

दोस्तो मात्र 20*50 फीट की झोपड़ी यानी 1000 स्कवायर फीट में आप कम से कम एक से डेढ़ लाख रुपये काम सकते हैं यानी अगर एक एकड़ में ये खेती किया तो कम से कम 20 लाख से ऊपर की आमदनी आप करेंगे।

दोस्तों बाजार में मशरूम हार्वेस्टिंग के बाद मशरूम का खुदरा भाव 300 रुपये कीलोग्राम से 400 रुपये कीलोग्राम तक है जबकि अगर थोक खरीदारी की बात करेंगे तो यह कम से कम में 200 रूपये कीलोग्राम से लेकर 250 रुपये किलग्राम तक है।

इस तरह दोस्तों हमने जाना कि कैसे मशरूम की खेती की जाती है और दस हम कितना मुनाफा कमा सकते हैं आईये जानते हैं मशरूम खाने से क्या क्या फायदे होते हैं।

Benefits of Mushrooms

Mushroom Farming: Ek Naye Daur Ki Shuruat Kamaiye Lakho में दोस्तों मशरूम खाने से हमारे शरीर को बहुत सारे फायदे होते हैं मशरूम हमारे शरीर मे पनप रहे कैंसर सेल को डैमेज करता है तथा इससे होने वाले नुकसान से बचाता है साथ मे ही बीपी को कंट्रोल रखता है, इसमे बिटामिन D की मात्रा ज्यादा होती है। मशरूम में आयरन और कैल्शियम भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो शरीर मे कमजोरी को कंट्रोल करता है, इसके साथ ही प्रोटीन भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, इतने सारे फायदे के साथ साथ मशरूम खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है जिससे लोंगों में काफी डिमांड है।

This Post Has 2 Comments

Leave a Reply