Keeping a dog is important in human life मनुष्य के जीवन मे कुत्ते पालना क्यों महत्वपूर्ण है, आपने शायद ही इसके बारे में सोच होगा। वैसे तो आजकल लोग शौकिया तौर पर भी Dogs रखते हैं घर पर, लेकिन बात अगर ये आये की मनुष्य के जीवन मे इनकी महत्वपूर्ण स्थिति क्या है तो सोचना जरूर चाहिए।
दोस्तों अगर आपने घर मे Dog रखे हैं वो शौकिया तौर पर हो या जैसे भी यकीन मानिए उससे बेहतर कोई और मित्र आपका नही हो सकता क्योंकि जितना ख्याल आप अपने पाले गए कुत्ते का रखेंगे उससे ज्यादा ख्याल वो आपका तथा आपके पूरे परिवार का रखेगा, उसको घर के एक एक सदस्य चाहे वो बड़ा हो या छोटा सबका ज्ञान और पहचान रहती है।
शुरू से ही हम सुनते और पढ़ते आये हैं कि कुत्ता सबसे अच्छा मित्र होता है हमने Movies ओगरा में भी देखा है कि Dogs को सबसे वफादार जानवर दिखाया गया है कितनी सारी मूवीज़ तो ऐसे आती हैं जिसमे पूरा किरदार ही कुत्ते का होता है। ये सारी उदाहरण साबित करते हैं कि कुत्ते सबसे अच्छे और समझदार वफ़ादार मित्र होते हैं।
वास्तविकता में भी Dogs की भूमिका family Friends के रूप में बहुत ही देखी गयी है क्योंकि वो आपके साथ साथ पूरे परिवार का ख्याल रखता है।
Dogs को sensible Animal क्यों कहा गया है तो मैं आपको इसका कारण बताता हूँ ये होने वाली घटनाओं को भांप लेते हैं और अगर आपने कुत्ता घर पर पाला है और आपको इनका सेंस समझ के आता है तो कोई भी अप्रिय घटना होने से पहले इनको एहसास हो जाता है और वो इसको अपनी भाषा मे बयान भी कर देते हैं अब महत्वपूर्ण बात ये है कि आप कुछ समझ पाते हैं कि नहीं।
क्या कोई जानवर एक सेक्युरिटी गॉर्ड हो सकता है तो दोस्तों बिल्कुल हो सकता है और केवल एक ही जानवर ऐसा है जिसको हम अपना रक्षक समझ सकते हैं तो एक कुत्ता है, अगर अपने उसको पाला है तो आपके पूरे घर की रक्षा करता है, कोई भी बाहरी व्यक्ति बिना आपकी इजाजत के घर के अंदर नही आ सकता। कुत्ता उसे भौंक भौंक के पूरे घर को बता देता है की कोई बाहरी व्यक्ति घर पर आया है जिससे परिवार वाले सतर्क हो जाते हैं यहां तक कि रात में कोई चोर ओगरा तो घर के आस पास भी भटक नही सकते। अगर जरूरत पड़े तो कुत्ता बाहरी व्यक्ति जो अनवांटेड घर मे घुसना छह रहा है उस पर हमला भी कर देता है।
यहां तक कि सभी देश की आर्मी भी एक स्पेशल किस्म की कुत्तो की प्रजाति को आर्मी में ट्रेंड करके रखती है जो कि स्पेशल ट्रेनिंग लेके पूरे ट्रेंड रहते है तथा ये बम की खोज करने में सक्षम रहते हैं साथ साथ आतंकवादी कोई मुजरिम इत्यादि को पकड़ने में उनकी सहायता से पकड़ लिया जाता है।
दोस्तो अगर आपने Pet Animal में कुत्ता अपने घर पे रखा है तो आपको ये जानना बाबत आवश्यक होता है कि आप उसको खाने में क्या दे रहे हो, कुत्ते के अलावा भी आपने कोई भी जानवर पाला है तो आपको इस बात को जरूर जानना चाहिए कि उसको खाने में क्या क्या देना होता है खैर हम यहां सभी जानवरों की नही केवल कुत्तों की बात कर रहे हैं। तो कुत्तो का सबसे पसंदीदा खाना हड्डी है क्योंकि ये उनको दांतों को रीझने नबी देता इसके साथ साथ आपन ई को मांस भी खिला सकते हैं, रोटी दूध तो ई के लिए बहेतर ही होता है यहां तक कि आज कल तो बाबत सारि कम्पनियां Ready to eat तौयार करके बैठी हैं जैसे पेडग़री, ये सब कंपनियां तो इसके लियर ही जानी जाती हैं।
दोस्तों इस तरह घर पर कुत्ते रखने का बहुत ही फायदा है हमारे जीवन में क्योंकि इससे हमें एक अच्छा मित्र मिल जाता है साथ मे हमको तथा हमारे परिवार एवम घर का एक सिक्योरिटी गॉर्ड भी मिल जाता है।
दोस्तों बता दें कि Walnut यानी अखरोट क्यों जरूरी है आपको अपनी life में क्यों लोंगो को लगता है कि… Read More
How to Keep a Turtle: कछुआ कैसे पालें सुन्दर जीव कछुआ बहुत ही सुंदर जीव होता है और अगर आप… Read More
दोस्तों Poultry Farm गांव में चलने वाला सबसे आसान बिज़नेस बन चुका है लगभग हर गांव में 2 से 3… Read More
Amazing earning with Goats बीस बकरियों से कितना कमायें हमारे किसान भाइयों आपके लिये लेके आये है बहुत ही आसान… Read More
Onion Magical Benefits: प्याज खाने के चमत्कारी फायदे क्या क्या हैं। दोस्तो क्या आपको पता है कि प्याज जो सभी… Read More
Pumpkin Farming कद्दू के खेती से लाखों कमायें, दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे खेती के बारे… Read More
View Comments