बहुत ही सुंदर जीव होता है और अगर आप कछुआ से प्रेम करते हैं तो उसके बारे में कुछ जरूरी बात जान लेना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि किस भी कार्य को करने से पहले उसकी बेसिक जानकारी होना बहुत ही जरूरी होता है। कछुआ बहुत शान्त जीव है जो लगभग 200 सालों तक जीवित रह सकता है।
कछुआ सबसे ज्यादा समुन्द्र में पाया जाता है वैसे तो कछुआ तालाबों में और नदियों में भी पाया जाते हैं लेकिन भारी मात्रा में समुन्द्र में पाए जाते हैं यह ऐसा प्राणी है जो कि जमीन पर भी राह सकता है अर्थात कछुआ जमीन और पानी दोनो में रहता है।
कछुआ जब अंडे से बाहर निकल कर समुन्द्र में जाता है या पानी मे जाता है तो सबसे पहले ये मछलियों के अंडे का सेवन करता है फिर जैसे जैसे बड़ा होता है वैसे वैसे अन्य चीजें भी खाना चालू करता है जैसे कि मिट्टी या पानी मे उगी हुई घास और सारे जलीय पदार्थ खाकर अपना जीवन यापन करता है।
कछुआ का जीवन चक्र कम से कम दो सौ साल का होता है अगर बात करते हैं समुन्द्र में रहने वाले कछुओं का तो ये अंडे ज्यादातर गर्मियों के समय मे देते हैं, लगभग अंडे देने से 2 महीने पहले नर और मादा कछुआ मेल्टिंग करते हैं जिनका मेल्टिंग टाइम कम से कम 25 से 30 मिनट चलता है उसके बाद 45 से 50 दिन में ये अंडे देने लायक हो जाते हैं।
मादा कछुआ अंडे देने के समय ये समुन्द्र के किनारे जाने लगती है और धीरे धीरे किनारे पहुचने के बाद ये अपने हिसाब से सुरक्षित स्थान का चयन करती है जहां धूप आ सके और समुन्द्र की नमी न पहुच सके और धूप मिलती रहे जिससे गरमाहट रहे और अंडे खराब न हो सके।
मादा कछुआ अंडे देने के लिए जब सही स्थान का चुनाव करती है फिर उसकी खुदाई करती है कम से कम 5 से 6 इंच और फिर उसमे अंडे देना चालू करती है, मादा कछुआ कम से कम 1 बार मे 200 तक अंडा देती है और उसको रेत या मिट्टी से ढक देती जी और फिर वापस समुन्द्र या पानी मे अपने स्थान पर चली जाती है।
जब पानी मे वापस चले जाने के बाद लगभग 45 दिनों के बाद अंडो में से बच्चे निकलने लगते है और भुरभुरी मिट्टी होने के वजह से बच्चे बाहर आ जाते हैं और पानी मे जाने लगते है, रास्ते मे उन्हें पक्षियों का शिकार बनने का डर रहता है कुछ रास्ते मे मर जाते हैं और कुछ पानी मे उत्तर जाते है जो जीवित रहते हैं लेकिन यहां भी इनको तरह तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
शुरुआती दौर में ये मछलियों के अंडे कहकर जीवित रहते हैं तथा संभावनाएं ये भी रहती की ये मछलियों और केकड़ों का शिकार बन सकते है।
जब कछुआ अपना जीवन शुरू कर देता है और जल तथा थल में रहने लगता तथा अपना बचाव करने में सक्षम हो जाता है तब जाके इसका जीवन की शुरुवात होती है लेकिन जैसे कि आपको पता है कि कछुआ बहुत धीरे और ज्यादा समय तक जीवित रहने वाला प्राणी है ठीक वैसे ही इसको वयष्क होने लगभग 25 से 25 वर्ष का समय लगता है।
जी हां दोस्तो कछुआ आप घर मे पाल सकते है यह एक बाहत ही सुंदर जीव होता है जो लोग आकर्षण के लिए घर मे रखते है इसके साथ साथ हिन्दू धर्म मे इसके विष्णु के रूप में मान्यता है और ऐसा कहा जाता है कि जिस घर मे कछुआ रहता है वहां लक्ष्मी जी का वास होता है। लोग इसे शौक के तौर पर भी पालते हैं।
इसे भी पड़ें :
दोस्तों बता दें कि Walnut यानी अखरोट क्यों जरूरी है आपको अपनी life में क्यों लोंगो को लगता है कि… Read More
दोस्तों Poultry Farm गांव में चलने वाला सबसे आसान बिज़नेस बन चुका है लगभग हर गांव में 2 से 3… Read More
Amazing earning with Goats बीस बकरियों से कितना कमायें हमारे किसान भाइयों आपके लिये लेके आये है बहुत ही आसान… Read More
Keeping a dog is important in human life मनुष्य के जीवन मे कुत्ते पालना क्यों महत्वपूर्ण है, आपने शायद ही… Read More
Onion Magical Benefits: प्याज खाने के चमत्कारी फायदे क्या क्या हैं। दोस्तो क्या आपको पता है कि प्याज जो सभी… Read More
Pumpkin Farming कद्दू के खेती से लाखों कमायें, दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे खेती के बारे… Read More
View Comments