You are currently viewing Healthy Birds, Happy Customers | Premium Poultry Farm

Healthy Birds, Happy Customers | Premium Poultry Farm

दोस्तों Poultry Farm गांव में चलने वाला सबसे आसान बिज़नेस बन चुका है लगभग हर गांव में 2 से 3 लोग Poultry Farm चालू करके बैठे हैं लेकिन क्या सब मुनाफा कमा पा रहे हैं? जी नही !!! तो फिर कैसे मनाफ़ा ला सकते हैं और अगर इसमे नुकसान ही है तो ये बिज़नेस करना ही क्यों हैं, इन्ही सब सवालों के जबाब लेके आये दोस्तो क्योंकि हम मनाफ़ा तब ही कमा सकते हैं जब हमारे Birds healthy होंगे तो हमारे Customer भी happy होंगे और तभी जाकर हम मनाफ़ा काम सकते हैं।

Healthy Birds, Happy Customers | Premium Poultry Farm

Premium Poultry Farm

दोस्तों Premium Poultry Farm के लिए सबसे जरूरी क्षेत्रफल का होता है आपको ये पता होना चाहिए कि कितने क्षेत्रफल में कितने मुर्गे का पालन किया जा सकते है जैसे कि अगर आपको 1000 मुर्गे पालने हैं तो आपको 2500 sq feet की जगह होनी चाहिए जिससे कि आराम से उनका movement हो सके। जब उनके पास घूमने के लिए जगह होगी और पर्याप्त मात्रा में भोजन होगा तो उनका विकास बहुत तेजी से होगा।

Healthy Birds, Happy Customers

दोस्तों जब हमारा रख रखाव सही होगा तो मुर्गे भी healthy होंगे जो कि ग्राहक के लिए लुभावने होते है और इनका भाव भी अच्छा ही लगता है, और तो और जो ग्राहक एक बार आता है और उनके मनमुताबिक मुर्गे मिल जाते हैं वो बार बार आपके ही Farm पर आता है। जिससे ये ग्राहक यानी Customer आपका रोज का ग्राहक बन जाता है।

Healthy Birds, Happy Customers के लिए चाहिए कि हम खुद एक एक बारीक चीजों पर ध्यान रखें जैसे कि birds को घूमने के लिये पूरा जगह होना चाहिये इसके अलावा जब आप बच्चे लाते हैं उनकी दवाओं का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि अगर आप ने इनके वैक्सीन का ध्यान नही रखा और समय से इनको नही लगाया तो ये मर जायेंगे जिससे आपकी लागत खत्म हो जाती है।

इसलिये दोस्तों अपनी लागत का ख्याल रखें और अपना इन्वेस्टमेंट उसके बराबर ही रखें कि आप महीने में कुछ न कुछ कमा सकें। वैसे Poultry Farm का ऐसा बिज़नेस है जो कि कभी नुकसान का नही होता बस आपके मुर्गे के रख रखाव और वैक्सीन पर ध्यान देना होता है जो उनको रोग से मुक्त करता है और मुर्गों में रोग नही लगा तो आप मोटा मनाफ़ा कमा सकते हैं।

Earning in Poultry Farm

Earning in Poultry Farm मुर्गा फॉर्म यानी Poultry Farm से कितना कमा सकते हैं तो दोस्तों हम आपको बताना चाहेंगे कि अगर आपकी Farm में 1000 मुर्गे हैं यानी आपमे 2500Sq feet में फार्म बनाया है तो उससे आपको लगभग 45 दिन में मुर्गे तैयार हो जाते हैं। अगर आपको 1000 मुर्गो की पैदावार करनी है तो आपको कम से कम 1100 बच्चे लाने पड़ेंगे क्योंकि 100 बच्चे कहीं न कहीं भीड़ का शिकार हो ही जाते हैं।

दोस्तों अगर आपने 1100 बच्चे लिए जिसकी कीमत 4 रुपये प्रति है तो 4400 रुपये होंगे और लगभग 35000 से 40000 का दाना आएगा कुछ 10000 रुपये आप वैक्सीन का रख लिजिये तो मोटा मोटा ये समझिए कि 55000 से 60000 रुपये आपकी लागत लग गयी और ये कम से कम 45 दिन में 2kg के लगभग तैयार हो जाते है। फुटकर में 200Rs Kg बाजार में बिकता है लेकिन वही थोक में आपको 100 रुपये से लेकर 125 रुपये तक बिकेगा।

अगर हम 100 रुपये भी पकड़ लेते हैं तो 2kg के 1000 बच्चे यानी 2000kg बजन होगा अर्थात आपका पूरा 200000 का आपने थोक में बेचा और आपकी लागत आयी 60000 रुपये तो मोटा मोटा 1 लाख 40 हजार रुपये आप मात्र 45 दिनों में कमा सकते हैं।

दोस्तों इसमे Poultry Farm तैयार करने का कोई खर्चा नही जोड़ा गया है क्योंकि आप अपनी स्वेक्षानुसार फार्म तैयार कीजिये चाहें उसमे जो भी खर्चा आये क्योंकि वो तो आपका One Time investment for Poultry Farm है।

इसे भी पढ़ें:

Amazing earning with Goats: बीस बकरियों से कितना कमायें

Keeping a dog is important in human life: वफादार मित्र

Onion Magical Benefits: प्याज खाने के चमत्कारी फायदे

Leave a Reply