कृषि व्यवसाय

Benefits of Chili Fields: मिर्ची की खेती से कमायें लाखों

Benefits of Chili Fields में दोस्तों आप लोंगों को बताने जा रहे हैं कि आप कितना मुनाफा कमा सकते है आप मिर्ची के खेती से। हमने गांव में देखा है काफी किसान खेत मे हरा मिर्चा लगाए लेकिन सही देख भाल न होने के कारण अच्छी पैदावार नही होती और अच्छी पैदावार हो गयी तो उसे बाजार में नही भेज पाते, गांव में पड़ोसियों के बाट के खत्म कर देते हैं। The Benefit of chili fields में हम आपको बताने जा रहे है। की कैसे आप इस घरेलू पैदावार को कमाई का जरिया बना सकते हैं

What is the right time Of chili’s plantation

Benefits of Chili Fields में दोस्तो सबसे पहले तो आपको ये समझना चाहिए कि कौन सा सही समय मिर्ची का पौधा लगाने का है। आपको बता दें कि मिर्ची की फसल बोआई का सबसे सही समय अक्टूबर के महीना है जिससे कि हार्वेस्टिंग भी सही समय से होने लगती है और आप सही कीमत पर बाजार में बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं।

मिर्ची का फसल उत्पादन में सबसे जरूरी है समय की जैसे कि कोई भी प्रक्रिया जैसे निराई करना, पानी देना, कीटनाशक का छिड़काव करना और उसके साथ साथ जब हार्वेस्टिंग होने लगती है तो मिर्च को तोड़ना क्योंकि अगर सही समय से आप तोड़ नही पाएंगे तो मिरची लाल होना चालू हो जाता है चुकी लाल वाली मिरची भी हम बेच सकते है लेकिन उससे हमारा टाइम और बढ़ जाता है मुनाफा कमाने का।

What is the correct method of chili’s plantation

Benefits of Chili Fields दोस्तों सबसे पहले हमें खेत को तैयार करना चाहिए जहां हमने मिरची की खेती का प्लान किया है और उसे अच्छे से जुताई कराके मिट्टी को एकदम से भुरभुरा बना लेना चाहिए फिर मेढ़ बनाना चाहिए डेढ़ डेढ़ फ़ीट की दूरी पर और उसे अच्छे से पतली पन्नी से ढक दीजिये। फिर आपको मिरची का पौध जो की आपने तैयार किया है या नर्सरी से मंगाया है।

यहाँ पर आपको दो बातें समझने योग्य है जैसे कि पहली कि अगर आपने नर्सरी खुद तैयार किया है तो आपकी लागत लगभग 40 से 50 पैसे प्रति पौध पड़ेगा जबकि अगर नर्सरी से मंगाया है तो कम से कम 80 पैसे एक रुपये तक पड़ सकता है तो दोस्तो। अगर आपको बड़े पैमाने पर मिरची की खेती कर रहें है तो कोशिश करिये की आप पौध की नर्सरी खुद लगायें।

दोस्तों जो हमनें मेढ़ को पतली पन्नी से ढका हुआ है उसमें छेद कर करके पौध लगाना शुरू करें लगभग लगभग डेढ़ फ़ीट का दूरी होनी चहिये एक पौध से दूसरे पौध के बीच मे, इस तरह से दोस्तो हमारी मिरची को बुआई पूरी हो जाती है।

How much earn in one season from chili’s Farming

Benefits of Chili Fields में दोस्तों किसी भी कारोबार या धंधा या बिज़नेस कह लो सबसे ज्यादा जरूरी होता है गणित या कैलकुलेशन की जिससे हमारे लागत और हमारी कमाई का हिसाब होता है।दोस्तों अगर हम एक एकड़ में अगर मिरची लगती हैं तो मान के चलिए कम से कम 8000 (आठ हज़ार) पौध लगेगा तो और अनुमानित रूप से 8000 पौधे का खर्चा हो गया उसके बाद खाद का कम से कम 14 से 15 हजार का खर्चा आएगा।

इसके पौधे लगाने में मजदूर का खर्चा कुछ 5000 के लगभग पड़ेगा। हार्वेस्टिंग तक आने आने में जो ढाई महीने का समय कागत है उसमें खाद, कीटनाशक का छिड़काव इन सब मे लगभग लगभग 60000 रुपये का खर्चा पड़ता है तो मां के चलिए की मिरची की फसल हार्वेस्टिंग तक तैयार होने में एक लाख तक का खर्चा लग जाता है।

दोस्तों इसके बाद आते हैं हमारी कमाई पर की एक पौधे से कितना मिर्च निकलता है तो दोस्तों 1 मिरची के पौधे से 2 से 2.5Kg की पैदावार होती है यानी हम 1एक एकड़ में कुछ 150 से 2000 कुन्तल की पैदावार निकाल सकते हैं और यह कम से कम 40 से 50 रुपये किलो ग्राम के भाव से बाजार में बिकेगा।

यानी अगर हम केवल 150 कुंतल की बात करें तो 6 लाख रुपये हम एक मानसून में काम सकते हैं जिसमे हमारी पैदवार करने में लागत1 लाख रुपये आयी और उतना ही उसकी तोड़ाई करने में आएगी, इसका मतलब की कम से कम 400000 चार लाख रुपये आप एक एकड़ में मिरची के खेती से मुनाफा कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़े:-

1 – Aeroponic Farming in India​: एरोपोनिक खेती से भारतीय किसानों को मिलेगा नया अवसर!

2 – भिंडी की खेती कब और कैसे करें

3 – लौंग की खेती : कमाए अनोखा मुनाफ़ा

Share
KEDG

Leave a Comment

Recent Posts

Why Walnuts Are a Game Changer for Your health

दोस्तों बता दें कि Walnut यानी अखरोट क्यों जरूरी है आपको अपनी life में क्यों लोंगो को लगता है कि… Read More

11/04/2025

How to Keep a Turtle: कछुआ कैसे पालें सुन्दर जीव कछुआ

How to Keep a Turtle: कछुआ कैसे पालें सुन्दर जीव कछुआ बहुत ही सुंदर जीव होता है और अगर आप… Read More

01/04/2025

Healthy Birds, Happy Customers | Premium Poultry Farm

दोस्तों Poultry Farm गांव में चलने वाला सबसे आसान बिज़नेस बन चुका है लगभग हर गांव में 2 से 3… Read More

17/03/2025

Amazing earning with Goats: बीस बकरियों से कितना कमायें

Amazing earning with Goats बीस बकरियों से कितना कमायें हमारे किसान भाइयों आपके लिये लेके आये है बहुत ही आसान… Read More

09/03/2025

Keeping a dog is important in human life: वफादार मित्र

Keeping a dog is important in human life मनुष्य के जीवन मे कुत्ते पालना क्यों महत्वपूर्ण है, आपने शायद ही… Read More

05/03/2025

Onion Magical Benefits: प्याज खाने के चमत्कारी फायदे

Onion Magical Benefits: प्याज खाने के चमत्कारी फायदे क्या क्या हैं। दोस्तो क्या आपको पता है कि प्याज जो सभी… Read More

02/03/2025