काले चावल की खेती: जी हाँ दोस्तों हम आपको बताने जा रहे है की काले चावल की खेती से किसानो को क्या फायदें हो सकते हैं, पिछले लेख में हमने बताया की काले चावल खाने से हमें स्वास्थ्य में क्या लाभ मिल सकता है और ये ब्लैक राइस की खेती हमारेजीवन के कैसे वरदान साबित होगी, आज हम आपको बताने जा रहें है की काले धान की खेती से हमारे किसान भाइयों को क्या क्या फायदे होंगे, वे हर मानसून में केवल काले चावल के खेती से कितना मुनाफा कमा सकते हैं
काला चावल और सफ़ेद चावल में अन्तर
दोस्तों अगर आप उपभोक्ता हैं तो आपको जानना चाहिए की काले चावल खाने से क्या – क्या लाभ होतें है लेकिन अगर आप किसान है तो आपको जानना बहुत जरुरी है की इन दोनों चावल में अंतर क्या है, इसकी खेती करने और नार्मल चावल की खेती में क्या अंतर है, लागत किसकी खेती में अधिक आती है और इंटरनेशनल मार्किट में किसकी डिमांड ज्यादा है, तो जी हाँ दोस्तों आज मै आपको एक एक करके सभी चीजों के बारे मए बताने वाला हूँ।
दोस्तों अगर आप एक एकड़ में नार्मल धान की खेती करे हैं तो आप मुश्किल से 60000 रुपये मात्र कमा पाएंगे जबकि अगर आपने काले धन की खेती किये तो कम से कम एक एकड़ में आप 6 लाख रुपये तक कमाएंगे।
काले चावल की खेती में आज हम आपको बताएंगे कैसे आप इतना मुनाफा कमा सकते हैं, कैसे काले की खेती कैसे करनी चाहिए और इसके क्या क्या फायदे हैं।
काले चावल की खेती कैसे करें
काले चावल की खेती कैसे करें जी हां दोस्तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि काले चावल की खेती कैसे करनी चाहिए। अगर आप आपने खेतों में नार्मल चावल की खेती करते हैं तो आप काले चावल की खेती कर सकते हैं उसके लिए आपको कोई अलग से मानसून की जरूरत नही है। यहां तक अगर आप नार्मल चावल की खेती करते हैं तो उसमें यूरिया, जिंक आदि फर्टिलाइजर का प्रयोग करते हैं जबकि आपको काले धन की खेती के कोई खाद का प्रयोग नही करना जी आप खाली का प्रयोग कर सकते हैं या जैविक खाद का भी आप चाहें तो प्रयोग कर सकते हैं। पानी की मात्रा बहुत कम लेता है तथा 140 से 150 दिन में फसल तैयार हो जाती है, जो कि मार्किट में 500 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकती है आप चाहें तो किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
काले चावल का मार्केट में डिमांड कितना है
काले चावल की खेती करने से पहले आपको जानना चाहिए दोस्तों की इसकी मार्किट में कितनी डिमांड है और क्यों, जी हां दोस्तो तो हम आपको बता रहे हैं कि काले चावल की डिमांड देश और विदेश दोनो मार्किट में काफी ज्यादा है क्योंकि काला चावल पूरी तरह शुगर फ्री होता है, इसमे ज़िंक और आयरन की मात्रा बहुत ज्यादा होती है तथा एंटीऑक्सीडेंट होने के वजह से ये कैंसर के खतरे को भी कम करता है, आंखों के बीमारियों के रोकथाम में भी इसका योगदान है, इन सभी खूबियों के वजह से इसकी डिमांड लोंगो में ज्यादा है।
इसलिए मैं किसान भाइयों से कहना चाहूंगा कि आपको अपनी खेती में काले चावल की खेती जरूर करनी चाहिए अगर आपके क्षेत्र में चावल की खेती हो सकती है तो। दोस्तो आपको ये भी बता दे कि काळा चावल की पैदावार नार्मल चावल से कम है जैसे कि एक एकड़ में आप नार्मल चावल की पैदावार 30 से 35 कुन्तल होती है जो कि लगभग 2000 प्रति कुन्तलके हिसाब से मार्किट में बिकती है वहीं काले चावल की खेती में इसकी पैदावार 12 से 15 कुन्तल होती है एक एकड़ में लेकिन इसकी मार्किट में कीमत 500 रुपये किलो यानी 50000 रुपये कुन्तल के हिसाब से बिकता है, तो दोस्तों आपको बता दें कि भले इसकी पैदावार कम है लेकिन मुनाफा बहुत ज्यादा है ।
काले चावल की खेती अगर आप केवल अपने प्रयोग की लिए करते है तो भी बहुत अच्छा है चुकी आप अपने परिवार को एक हेल्थी आहार दे रहे हैं, और यह बहुत जरूरी है एक उपचार रहित गृहस्त जीवन के लिए।